महिला हितैषी मॉडल ग्राम पंचायत विषय पर कार्यशाला का आयोजन, चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने की सहभागिता
स्वस्तिका सिंह चेतना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित "महिला हितैषी मॉडल ग्राम पंचायत" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता की।
इस कार्यशाला में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी, समावेशी विकास, स्वावलंबन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को अधिक सशक्त, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना था।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञों ने महिला नेतृत्व को मजबूत करने और पंचायत स्तर पर महिलाओं की भूमिका को प्रभावी बनाने के उपायों पर चर्चा की।
यह पहल ग्रामीण विकास को नई दिशा देने और महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Created On: March 06, 2025