लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर के गांधी शिल्प बाजार का भव्य शुभारंभ
स्वास्तिका सिंह चेतना
लखनऊ। 02 मार्च 2025 । हस्तशिल्प विभाग, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन, उत्थान एवं विपणन सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर के गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया है। यह दस दिवसीय आयोजन 01 मार्च से 10 मार्च 2025 तक संगीत नाटक अकादमी परिसर, लोहिया पथ, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और इस प्रकार के आयोजनों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने हस्तशिल्पियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
देशभर से 150 हस्तशिल्पी ले रहे हैं भाग
गांधी शिल्प बाजार में देशभर के 150 हस्तशिल्पी भाग ले रहे हैं, जिनमें 105 सामान्य वर्ग एवं 45 अनुसूचित वर्ग के कारीगर शामिल हैं। सरकार द्वारा इन हस्तशिल्पियों को आने-जाने, उत्पाद लाने एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है, साथ ही निशुल्क स्टॉल भी उपलब्ध कराए गए हैं। इस आयोजन के माध्यम से हस्तशिल्पी अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय कर सकते हैं, जिससे उन्हें नए बाजार मिलेंगे और व्यावसायिक संबंधों को विकसित करने का अवसर प्राप्त होगा।
देशभर की अनूठी हस्तकला प्रदर्शित
गांधी शिल्प बाजार में तिरुपति, कन्याकुमारी, बेंगलुरु, जोरहाट (असम), नवादा (बिहार), पटना, मधुबनी, बर्दवान, जयपुर, मुंबई, दिल्ली, देहरादून, भोपाल, अहमदाबाद सहित देशभर के कारीगर अपने हस्तशिल्प उत्पादों के साथ उपस्थित हैं। यहाँ दरी, मेटल आर्ट, आभूषण, जरी-जरदोजी, टेराकोटा, जूट, फुलकारी, बांस एवं चमड़े के उत्पाद, मिथिला पेंटिंग, साड़ियां आदि हस्तनिर्मित वस्तुएं प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध हैं।
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास निगम लिमिटेड के निदेशक नवलेश प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष जयंत खोत, निदेशक डॉ. शोभित नाहर, हस्तशिल्प विभाग के अधिकारी आर. आलम, श्रीमती इंदू त्यागी, अविनाश गौतम, मनीष शुक्ला, निगम के महाप्रबंधक ए.के. श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक अमित सिंह, प्रबंधक वरुण प्रताप सिंह, वसीउल अब्बास, अभिषेक सिंह, संतोष चौहान सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
गांधी शिल्प बाजार हस्तशिल्पियों के लिए अपनी कला को प्रदर्शित करने एवं व्यवसायिक अवसर प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा है।
Created On: March 03, 2025