बिहार प्रांत में पूर्व सैनिक कल्याण निगम गठन व स्थापना की प्रक्रिया तेज
प्रबंध निदेशक यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम लखनऊ, मेजर जनरल शरद बिक्रम सिंह (रि०) ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़
लखनऊ। बिहार प्रांत में पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के गठन व स्थापना की प्रक्रिया तेज। उक्त के क्रम में शुक्रवार बिहार प्रांत हाजीपुर जनपद से आये सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी कर्नल त्रिपाठी लखनऊ पहुंचे तथा यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड लखनऊ, प्रबंध निदेशक मेजर जनरल शरद बिक्रम सिंह से की मुलाकात । सैनिक कल्याण निगम, बिहार स्टेट में गठन किये जाने हेतु प्रबंध निदेशक यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड लखनऊ उत्तरप्रदेश ने खुशी जताई और कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण निगम के गठन से पूर्व सैनिकों का बड़ा कल्याण होगा और पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के पुनर्वास में काफी सहूलियते व मदद मिलेगी। प्रबंध निदेशक यूपीपीएसकेएनएल लखनऊ ने बिहार से आए कर्नल त्रिपाठी के प्रतिनिधि मंडल से निगम के गठन हेतु जानकारी साझा किया तथा उनके निर्देश से निगम मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों ने कर्नल त्रिपाठी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी तथा व्यवहारिक क्रियाकलापों से अवगत कराया। कर्नल त्रिपाठी यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम से प्राप्त जानकारी से काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने प्रबंध निदेशक यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम मेजर जनरल शरद बिक्रम सिंह को कैप पहना तथा सीने पर बैज लगाकर कर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशक पूर्व सैनिक कल्याण निगम लखनऊ ने कर्नल त्रिपाठी को निगम का स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा उन्हें पूर्व सैनिक कल्याण निगम के गठन जल्द से जल्द किए जाने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान निगम पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।
Created On: March 03, 2025