डिप्टी एसपी की कार से दोपहिया सवार को मारी ठोकर टूटा पैर
पुनीत संदेश
काकोरी। काकोरी कोतवाली क्षेत्र के हरदोई रोड़ स्थित आयशा हॉस्पिटल के सामने तेज रफ्तार डिप्टी एसपी की कार से से आ रहे बाइक सवार को सामने आ रहा दो पहिया सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार युवक कार से टकराकर डिवाइडर पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। डिप्टी एसपी ने पुलिस को सूचना देकर घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भिजवा दिया। हादसे में डिप्टी एसपी की कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी।
हरदोई के बेनीगंज मूल निवासी आशीष वर्मा (32) ब्रॉडबैंड कंपनी में मैनेजर है और हुसैनगंज में परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार शाम को लगभग सात बजे बाइक से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बेनीगंज जा रहे थे तभी काकोरी के पहिया आजमपुर गांव के सामने निर्माणाधीन हरदोई रोड पर डायवर्ट रुट पर विपरीत दिशा में जाने पर सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आशीष उछलकर डिवाइडर पर जा गिरा जिससे उसका बायां पैर क्षतिग्रस्त हो गया। कार एसएसएफ में तैनात डिप्टी एसपी वीरेंद्र कुमार की है। इस दौरान एक्सीडेंट देखकर नाराज ग्रामीणों ने हरदोई रोड़ को जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और ग्रामीणों को हटाकर यातायात शुरू कराया। इस दौरान लगभग आधा किमी का जाम लग गया।
डिप्टी एसपी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सीतापुर फायरिंग रेंज से वापस आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गयी। कार चालक चला रहा था। वीरेंद्र ने पुलिस सहित एम्बुलेंस को फ़ोन किया।
इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है। दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है।
Created On: March 09, 2025