लखनऊ नगर निगम में 7 मार्च को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़
लखनऊ नगर निगम द्वारा शहरवासियों की नागरिक सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण तथा जी.आई.एस. सर्वे द्वारा भवनों के कर निर्धारण के विरुद्ध प्रस्तुत आपत्तियों के समाधान के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को किया जाएगा।
फरवरी माह का सम्पूर्ण समाधान दिवस 7 मार्च को
फरवरी माह का सम्पूर्ण समाधान दिवस 07 मार्च 2025 (शुक्रवार) को नगर निगम मुख्यालय स्थित त्रिलोकनाथ सभागार, लालबाग में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता माननीय महापौर करेंगे।
इस समाधान दिवस में नगर निगम लखनऊ के गृहकर सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जी.आई.एस. कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
भवन स्वामियों से समाधान दिवस में उपस्थित होने की अपील
लखनऊ नगर निगम ने भवन स्वामियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे नगर की सफाई, स्वच्छता, मार्ग प्रकाश, सड़क मरम्मत, जलकल इत्यादि से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए समाधान दिवस में भाग लें। साथ ही, जिन भवन स्वामियों को जी.आई.एस. के तहत पुनरीक्षित गृहकर निर्धारण पर आपत्ति है, वे अपने साक्ष्य सहित समाधान दिवस में उपस्थित होकर आपत्ति दर्ज कराएं और उसका निस्तारण कराएं।
नगर निगम का यह पहल शहरवासियों की समस्याओं को सुनने और उन्हें समयबद्ध तरीके से हल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Created On: March 07, 2025