नई दिल्ली में इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित
स्वस्तिका सिंह चेतना
नई दिल्ली। इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा एक भव्य महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और आदरणीय मलिका नड्डा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्षा मृदुला प्रधान और पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने भी मंच साझा किया।
पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने इस आयोजन को लेकर कहा, कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा मिले प्यार से अभिभूत हूं। यह पहल निश्चित रूप से महिलाओं को सबल बनाने और उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के उत्थान, उनके स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और इस पहल की सराहना की।
Created On: March 07, 2025