पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन,उन्नाव।होली और रमजान के मद्देनजर बारासगवर पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल ने थाना बारासगवर क्षेत्र के समस्त हल्का/बीट में फ्लैग मार्च किया और लोगों से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने क्षेत्र में गश्त कर संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और गणमान्य लोगों से संवाद कर उन्हें शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि होली और रमजान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन ने शरारती तत्वों पर सख्त नजर रखने की बात कही और चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी समस्या या घटना की स्थिति में थाने या हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचना देने की अपील की। त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
Created On: March 10, 2025