उप जिलाधिकारी रणवीर ने ताजकपुर गौशाला का किया औचक निरीक्षक
साफ सफाई को लेकर व्यक्त की नाराजगी, चहर दीवारी ठीक कराने का दिया निर्देश
पुनीत संदेश/संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव। शुक्रवार को उप जिलाधिकारी रणवीर सिंह ने ताजक पुर स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 86 गौवंश मौजूद पाए गए। उप जिलाधिकारी ने गौशाला की कच्ची चहरदी वारी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान चहर दीवारी को खड़ा पाए जाने पर निर्देश दिया कि चहर दिवाली को जेसीबी मशीन से सही से स्लोफ युक्त बनाएं ताकि पशुओं को पानी पीने आदि की समस्या न उत्पन्न हो वही गौशाला में गंदगी को लेकर नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल साफ सफाई के निर्देश दिए एवं बदलते मौसम के बाद पशुओं के पीने की व्यवस्था तथा चारा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि पशुओं को कोई परेशानी न हो उक्त बात को लेकर उप जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व केयरटेकर सुशीला से साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने की बात कही और कहां कि लापरवाही करने पर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि गौशाला की स्थिति में जल्द ही सुधार होगा और मवेशियों को बेहतर सुविधा मिलेगी उप जिलाधिकारी के इस निर्देश से उम्मीद जताई जा रही है की मवेसियो की देखभाल में सुधार होगा।
Created On: March 08, 2025