श्रीमद भगवत गीता ज्ञान यज्ञ में भक्ति रस में डूबे साउथ सिटीवासी
स्वास्तिका सिंह चेतना
लखनऊ, 09 मार्च 2025 ।श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन), सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्रीमद भगवत गीता सेमिनार के अंतिम दिन भक्तों ने गीता ज्ञान की रस वर्षा में सराबोर होते हुए आध्यात्मिक संदेशों को आत्मसात किया।
इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष एवं प्रमुख वक्ता श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने श्रीमद भगवत गीता के महत्वपूर्ण उपदेशों को साझा करते हुए बताया कि 33 करोड़ देवी-देवताओं में से परम पुरुषोत्तम श्रीकृष्ण ही मूल हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों के साथ बुरा और बुरे लोगों के साथ अच्छा तभी तक होता है, जब तक उनके पुण्य या पाप उनके साथ रहते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि भगवान श्रीकृष्ण अनंत शक्तिशाली हैं, जो पूर्ण ज्ञान, सौंदर्य, बल, धन, यश और वैराग्य के प्रतीक हैं। वे सभी को आकर्षित करने वाले हैं और सभी धर्मों में समान शिक्षा दी गई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह सूर्य एक ही होता है लेकिन विभिन्न भाषाओं में उसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है, उसी प्रकार ईश्वर भी एक हैं और उन्हें अलग-अलग नामों से पूजा जाता है।
सेमिनार में उपस्थित साउथ सिटी, लखनऊ एवं आसपास के भक्तों को श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी द्वारा लिखित पुस्तक "भक्ति सनातन का आधार" वितरित की गई, ताकि वे श्रीमद भगवत गीता के गूढ़ रहस्यों को सरलता से समझ सकें।
कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने श्रीकृष्ण के भजन-कीर्तन, भोजन प्रसाद एवं आध्यात्मिक चर्चा का आनंद लिया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। निवेदक व मीडिया टीम रही मौजूद।
इस्कॉन मीडिया समूह
श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर
सेक्टर-एफ, सुशांत गोल्फ सिटी, सुल्तानपुर रोड, लखनऊ
मीडिया प्रभारी:
श्रवण सिंधु प्रभु जी – 9956297914
रति वल्लभ दास – 8808871111
प्रदीप कुमार शुक्ला – 8896347591
Created On: March 10, 2025