पर्यटन एवं संस्कृति के क्षेत्र में परम वैभव पर पहुंचेगा आगरा- जयवीर सिंह
18 से 27 फ़रवरी तक चले ताज महोत्सव का समापन
'महाकुंभ के आलोचकों को श्रद्धालुओं ने दिया जवाब, 66 करोड़ से अधिक आस्थावानों ने लगाई डुबकी- जयवीर सिंह
स्वस्तिका सिंह चेतना
लखनऊ, 27 फ़रवरी 2025
आगरा में 18 फरवरी से चल रहे ताज महोत्सव का 27 फरवरी को समापन हो गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उप्र. के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, कि 'आगरा आने वाले दिनों में विशेषकर पर्यटन एवं संस्कृति के क्षेत्र में परम वैभव पर पहुंचेगा। ताज महोत्सव अगले वर्ष और भव्य तरीके से संपन्न होगा।'
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, 'पर्यटन के क्षेत्र में न केवल आगरा बल्कि पूरे मंडल में असीमित संभावनाएं हैं, जिसे धरातल पर उतारा जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जन्मस्थली बटेश्वर महत्वपूर्ण पर्यटन आकर्षण है। यहां केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं पर कार्य चल रहा है। अटल जी की 65 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने आगे कहा, हमारा प्रयास है कि ताजमहल घूमने वाले पर्यटकों को रात्रि भ्रमण की भी सुविधा मिले।'
उन्होंने कहा, 'ताजमहल को रात में भी खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आगरा जितना आगे बढ़ेगा, राज्य का विकास उतनी ही तेजी से होगा। यह क्षेत्र हमारी प्राथमिकता में है। हमारा प्रयास है कि यहां आने वाले पर्यटक कम से कम एक दो रात रुकें'।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा, कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल मार्गदर्शन में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुम्भ संपन्न हुआ। ऐसा कीर्तिमान स्थापित हुआ कि विश्व में अब शोध शुरू हो गया है। कुछ लोग शुरू से ही आलोचना कर रहे थे, उन्हें महाकुंभ में आए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर जवाब दे दिया।'
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक रानी पक्षालिका, एमएलसी विजय शिवहरे, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष बबीता चौहान, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी समेत अनेक गणमान्यों की मौजूदगी रही।
Created On: February 28, 2025