नेशनल साइंस दिवस पर आयोजित हुई साइंस एक्सपो
पुनीत संदेश
काकोरी। नेशनल साइंस दिवस के अवसर पर श्री चैतन्याटेक्नो स्कूल लखनऊ 1 में साइंस एक्सपो का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अरविंद कुमार सिंह उपनिदेशक राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दीप्ति भला संचालक टूथ एंड इंप्लांट क्लिनिक ने एक्सपो में शामिल होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों आगे बढ़ने के लिए और साइंस की दुनिया में नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर दीप्ति भल्ला ने बच्चों के विज्ञान मॉडल को देखा और बच्चों से मॉडल से संबंधित प्रश्न पूछे ।प्रधानाचार्य हरिश्मा ने पूर्ण तन्मयता के साथ प्रत्येक बच्चे के कार्य को देखा एवं सराहा और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम जोनल डीन तेजाजी व रीजनल डीन महेश मौजूद रहे । इस अवसर पर डीन रमेश ने बच्चों को साइंस के क्षेत्र में आगे बढ़ाने को कहा।बच्चो ने 350वर्किग माडल बनाए, और उन्हे पूरे आत्मविश्वास के साथ साथ प्रदर्शित किया। अभिभावको के लिए विशेष फायरलेस कुकिंग, मेंहदी, एव रंगोली प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया जिनकी थीम विग्यान पर थी। इस अवसर पर
वमशी , विक्रम रेडी, सनम मौजूद रहे।
Created On: March 01, 2025