खजाना मार्केट, लखनऊ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
पुनीत संदेश/शौर्य प्रताप सिंह
लखनऊ। खजाना व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश आदर्श योग समिति के संयुक्त प्रयास से खजाना मार्केट, आशियाना, लखनऊ में मेदांता हॉस्पिटल द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में आए मरीजों को मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजीशियन द्वारा उनके रोगों के अनुसार दवाएं भी प्रिसक्राइब की गईं।
उत्तर प्रदेश आदर्श योग समिति समाज सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाती रही है और समय-समय पर इस तरह के सेवा कार्यों का आयोजन करती रहती है। इस कैंप में लायंस क्लब की ओर से अंजू गुप्ता ने लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया, जिसमें स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आदर्श योग समिति के प्रदेश सचिव ओ.पी. श्रीवास्तव, खजाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर, महासचिव आर.के.एस. राठौर, संयुक्त सचिव नरेश सिंह, उपाध्यक्ष एम.पी. भास्कर, कोषाध्यक्ष अंकुर कपूर, एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
मेदांता हॉस्पिटल की ओर से डॉ. अनिल (जनरल फिजिशियन), नर्सिंग स्टाफ अभिषेक, निधि यादव, मनीष, एवं मार्केटिंग मैनेजर महेंद्र पाल सिंह समेत अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया, जिसे स्थानीय जनता ने सराहा।
Created On: March 04, 2025