वॉलीबॉल प्रतियोगिता का ग्राम गौरैया में हुआ आयोजन
फाइनल में बाराबंकी ने उन्नाव स्टेडियम को हराकर शील्ड पर किया कब्जा
विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
पुनीत संदेश/संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव। तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन के अंतर्गत ग्राम गौरैया में डे नाइट एक दिवसी क्रांति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गौरैया, डोकराई रौतापुर भूपगंज उन्नाव राजापुर सहित फतेहपुर बाराबंकी सुल्तानपुर स्टेडियम उन्नाव महाराणा प्रताप क्लब लखनऊ, कानपुर टीमों ने प्रतिभा किया। प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच स्टेडियम उन्नाव व फतेहपुर के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम उन्नाव विजई रही सेमीफाइनल का दूसरा मैच महाराणा प्रताप क्लब लखनऊ व बाराबंकी के मध्य खेला गया जिसमें बाराबंकी विजेता रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम उन्नाव व बाराबंकी के मध्य खेला गया जिसमें बाराबंकी ने 25- 15 और 25-21 से विजय श्री हासिल कर प्रतियोगिता अपने नाम की। प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामस्वरूप वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को सील्ड देकर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल में ईर्ष्या नहीं अपितु स्पर्धा होनी चाहिए खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है हारी हुई टीमों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वह अपना प्रयास जारी रखे आज हार तो कल जीत अवश्य मिलेगी। प्रतियोगिता में आए अतिथि नितिन सिंह पुष्पेंद्र सिंह विवेक पटेल प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य अखिलेन्द्र पटेल प्रधान मगरायर, दीपू पटेल, ऋतुराज सिंह, आशू बाजपेई, आदि रहे। आयोजक मंडल के सदस्य के रूप में डॉ राजेश, अजय वर्मा, लक्ष्मीकांत पटेल, शिव शंकर पटेल ,अमित गौरैया मौजूद रहे और प्रतियोगिता में सहभागिता की।
Created On: February 28, 2025