महाकुंभ-2025 की भव्य सफलता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया पुण्य स्नान
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़
लखनऊ। रक्षा मंत्री भारत सरकार एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति की पवित्रता और परंपरा से जुड़े महाकुंभ का प्रयागराज में समापन हो चुका है। इस महान आध्यात्मिक आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि पूरे महाकुंभ में जिस तरह की भव्य और दिव्य व्यवस्था की गई, उसकी जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश सरकार को बधाई
रक्षा मंत्री ने महाकुंभ की ऐतिहासिक सफलता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पूरी प्रदेश सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मनोयोग से इस आयोजन को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कार्य किया, जो अत्यंत सराहनीय है।
Created On: February 28, 2025