नेतृत्व क्षमता विकास हेतु कार्मिकों को दिया गया आधारभूत प्रशिक्षण
पुनीत संदेश/वैशाली सिंह
लखनऊ। 26 फरवरी 2025।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब, लखनऊ में विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी विभाग /संस्थाओ के अधिकारियों व कर्मचारियों व विभाग व रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें और अधिक दक्ष व सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रम्य विकास संस्थान,द्वारा आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० के सहयोग से एफ एस डी ए विभाग के 2019 एवं 2022 में नियुक्त, लिपिकीय संवर्ग के कार्मिकों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान पर 11 से 25 फरवरी, की अवधि में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों यथा- शासकीय कर्मचारी आचरण नियमावली, अनुशासनिक कार्यवाही, अनुशासन एवं अपील, वित्तीय नियमों से सम्बन्धित समस्त प्रासंगिक विषय तथा अभिप्रेरणा के परिप्रेक्ष्य में व्यक्तित्व का विकास, नेतृत्व क्षमता विकास, दृष्टिकोण परिवर्तन, संवाद के माध्यम से व्यवहारिक परिवर्तन इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर राज्य विषय-विशेषज्ञो तथा सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा क्षमता संवर्धन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिवस के समापन समारोह के अवसर पर संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के उपायुक्त हरिशंकर सिंह द्वारा विशेष रूप से, सभी प्रतिभागी कार्मिकों को, महत्वपूर्ण, उपयोगी एवं प्रासंगिक मार्गनिर्देशन प्रदान किया गया।
पन्द्रह दिवसीय आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम की नियन्त्रक अधिकारी/ उप निदेशक संस्थान सरिता गुप्ता तथा प्रशिक्षण प्रभारी/ सहायक निदेशक संस्थान डा० सीमा राठौर का विशेष उल्लेखनीय योगदान रहा है तथा आयोजन एवं प्रबंधन के दृष्टिगत डा०शिव बचन सिंह, अनुज दूबे, मो०शहन्शाह तथा सूरज की सराहनीय भूमिका रही है।
Created On: February 28, 2025