महाकुंभ-2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं सुरक्षा बलों के साथ संवाद किया
सुरक्षित और सुव्यवस्थित महाकुंभ के लिए सुरक्षा बलों को बधाई -योगी आदित्यनाथ
स्वस्तिका सिंह चेतना
लखनऊ/प्रयागराज। महाकुंभ-2025 की पूर्णाहुति के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को यूपी पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा बलों के कार्मिकों के साथ संवाद किया तथा बड़ा भोज कार्यक्रम में सहभाग किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के कर्मठ कार्मिकों के सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है कि जितनी बड़ी 'चुनौती' थी, उतनी ही 'ऊंची चोटी' पर महाकुंभ-2025 का आयोजन पहुंचा है।
स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, सफाई कर्मियों संग किया भोज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की पावन धरा पर सफाई अभियान में भाग लिया तथा सफाई कर्मियों के साथ भोज भी किया। उनके इस कदम की चतुर्दिक प्रशंसा हो रही है। यह देखकर एवं सुनकर लोग अभिभूत हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री का पुनीत संदेश
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में सहयोगी सभी प्रतिबद्ध पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारियों और जवानों को हृदय से बधाई दी।
कार्यक्रम की कुछ झलकियां
Created On: February 28, 2025