नगर निगम ने सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए की बड़ी कार्रवाई
पुनीत संदेश/वैशाली सिंह
लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त महोदया और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व श्री पंकज श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त महोदय के द्वारा किया गया, और नगर निगम की टीम ने मिलकर ग्राम भरवारा, तहसील और जिला लखनऊ में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाया।
कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की और सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया। प्रभारी अधिकारी, सम्पत्ति संजय यादव और तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार ने किया, साथ ही नायब तहसीलदार सदर श्रीमती शालिनी, राजस्व निरीक्षक सुशील, और नगर निगम के लेखपाल सुभाष कौशल, राकेश यादव, लालू यादव और क्षेत्रीय लेखपाल श्रीमती सविता ने मिलकर टीम का हिस्सा बने।
इस कार्रवाई में जेसीबी मशीन का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर की गई और अस्थाई अवैध कब्जे हटाए गए। हालांकि, जब यह कार्रवाई चल रही थी, तो कुछ स्थानीय महिलाओं ने इसका विरोध किया, लेकिन यह विरोध शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया गया और कार्रवाई पूरी हुई।
जिस भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया गया, वह ग्राम भरवारा, तहसील व जिला लखनऊ में स्थित खसरा संख्या-688 (क्षेत्रफल 0.051 हे.) और 890 (क्षेत्रफल 0.66808 हे.) की भूमि थी।
यह कार्रवाई लखनऊ में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है, और इससे यह संदेश भी जाता है कि प्रशासन अपनी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त करने के लिए संजीदा है। इस तरह की कार्यवाहियां न केवल सरकारी भूमि के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह समाज में अनुशासन और न्याय की भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं।
Created On: March 01, 2025