महाकुंभ 2025 का भव्य समापन, 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी- चीफ सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश सरकार
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 का समापन महाशिवरात्रि के पावन स्नान के साथ संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस महापर्व में 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक कुल 45 दिनों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। यह संख्या विश्व इतिहास में एक अद्वितीय उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गई है। यह उद्गार मनोज कुमार सिंह चीफ सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यक्त किया।
महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता का संकल्प
उन्होंने कहा इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में सहयोग देने वाले समस्त श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगा सेवकों, स्वयंसेवी संगठनों और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
इसके साथ ही, इस दिव्य आयोजन को सफल बनाने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों, देश-विदेश से पधारे श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों का अभिनंदन एवं कृतज्ञता प्रकट की गई। महाकुंभ 2025 का यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का प्रतीक बना, बल्कि इसकी ऐतिहासिक उपस्थिति ने इसे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शामिल कर दिया।
Created On: February 28, 2025