पुष्प फाउंडेशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह बेसहारा के बने सहारा
कैंसर की बीमारी से जूझ रहे मरीज की मदद के लिए, समाजसेवी के बढे़ हाथ
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव। तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन के धनकोली निवासी पंकज सिंह पुत्र बब्लू सिंह कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित है परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है जानकारी मिलने पर समाज सेवी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश बड़े भाई मानवेंद्र सिंह ने घर जाकर पंकज सिंह के परिवार को आर्थिक मदद की और आगे भी इस विषम परिस्थित मे पुष्प फाउंडेशन उनके साथ खड़ा है ऐसा आश्वासन दिया,परिवार ने विपरीत परिस्थितियों में मिली आर्थिक मदद को स्वीकार करके अच्छे कार्यों के लिए पुष्प फाउंडेशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को आशीर्वाद दिया,पंकज सिंह,कमलेश यादव,मैनेजर सिंह,आशू सिंह,आर के सिंह,अनूप यादव,संदीप,जितेंद्र पटेल आदि ग्राम वासी मौजूद रहे
Created On: March 01, 2025