प्रशिक्षण में ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण तीनों महत्वपूर्ण: डॉ संजय एम तरडे
देश में ही नहीं विदेशों मे भी आर्टिफीशियल इन्टेलिजेन्स पर फोकस: डॉ जीके गोस्वामी
पुनीत संदेश लखनऊ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में लगातार चल रहे ‘‘ट्रेनर्स ऑफ ट्रेनिज’’ के 9वें बैच का प्रशिक्षण आज पूर्ण हुआ। यूपीएसआईएफएस द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र का समापन सत्र के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक डॉ संजय एम तरडे थे। प्रशिक्षण सत्र में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 37 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों ने प्रतिभाग किया था । इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ जीके गोस्वामी ने मुख्य अतिथि डॉ संजय एम् तरडे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक टेलीकाम डॉ संजय एम् तरडे ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि सीखने के लिए उम्र की सीमा नहीं होती है, आप सभी के लिए यह एक विशेष मौका था, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रशिक्षण के दौरान तीन प्रकार की चीजे महत्वपूर्ण होती हैं जिन्हें हम ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण के रूप में समझते है। ज्ञान और कौशल तो कोई संस्थान दे सकता है लेकिन दृष्टिकोण आपका अपना निजी होगा। ज्ञान और कौशल का अपडेशन हो सकता है लेकिन दृष्टिकोण आपका व्यक्तिगत ही होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद इस ज्ञान को रिवीजन की भी आवश्यकता होगी अन्यथा भूलने के चांस ज्यादा होगें। संस्थान के निदेशक डॉ जी.के.गोस्वामी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा अभी यह प्रारंभ है, धीरे धीरे करके हमें सभी को प्रशिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि आज अपराधी सड़को पर अपराध कम करता है क्योंकि उसे सड़क पर पकड़े जाने का ज्यादा जोखिम है । इसलिये आज अपराधी साइबर अपराधों में संलिप्त हो रहा है। इसलिए आज यह पुलिस के सामने चुनौति आयी है, इसके लिए आज कि तारीख में साइबर सेक्योरिटी और डाटा प्रोटेक्शन सबसे महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर संस्थान के उप निदेशक राजीव मल्होत्रा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि आप सभी प्रशिक्षणार्थी इस संस्थान द्वारा वर्तमान परिवेश के दृष्टिगत एक सप्ताह हेतु डिजायन कैप्सूल कोर्स का भरपूर लाभ प्राप्त कर और जनपदों में जाकर थाने स्तर पर भी अन्य पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करें। इस अवसर पर प्रशिक्षण सत्र में प्रशासनिक अधिकारी अतुल यादव, फेकल्टी विवेक, निरीक्षक उस्मान, बृजेश यादव सहित अन्य फेकल्टी उपस्थित रहे।
Created On: March 01, 2025