दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ की मारपीट, पुलिस ने पति सहित पांच लोगों पर किया मुकदमा दर्ज
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव। दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर विवाहिता के साथ आए दिन मारपीट करने एवं प्रताड़ित किए जाने को लेकर पीडि़ता द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने सास, ससुर ,देवर, नंदन सहित पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य विभागों धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की है।
बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर की शहनाज का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के तहत ग्राम बाबू खेड़ा थाना बारा सगवर में इंसान अली के पुत्र मोहम्मद समीर के साथ हुआ था। शादी में पुत्री के वालिद ने अपने सामर्थ्य से अधिक दान दहेज भी दिया था, किंतु वालिद द्वारा दिए गए दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे और आए दिन अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल तथा 80000 रुपए नगद की मांग को लेकर विवाहिता शहनाज को पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उसके साथ मारपीट करते तथा प्रताड़ित करते थे और विगत दिवस घर से भगा दिया और कहा कि जब मोटरसाइकिल व 80 हजार रुपया लेकर आओगी तभी घर में घुसने दिया जाएगा तब से विवाहिता अपने मायके माता-पिता के घर पर है। ससुराल पक्ष के द्वारा अपने साथ अतिरिक्त मांग को लेकर हो रहे व्यवहार से तंग आकर पीड़िता ने पति मोहम्मद समीर ससुर झब्बू तथा सास, ननंद व देवर को नाम जद कर तहरीर दी। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम की धारा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जांच के साथ आरोपियों की तलाश जारी है।
Created On: March 05, 2025