पुनीत संदेश/अंकित राठौड़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को समस्त मुख्य विकास अधिकारियों (सीडीओ) और जिला समन्वयकों (डीसी), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) के साथ फंड वितरण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने एन.आर.एल.एम. के तहत फंड के उचित और समयबद्ध वितरण को लेकर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि फंड का उपयोग पारदर्शी और प्रभावी तरीके से किया जाए, जिससे ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को अधिकतम लाभ मिल सके।
बैठक में फंड वितरण प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श किया गया। सचिव ने अधिकारियों से जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश दिए।
Created On: March 25, 2025