HBTU १९८६ बैच सिविल ई0 कृष्ण कुमार मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग से अवकाश प्राप्त हुए
विदाई समारोह के अवसर पर HBTU के सभी साथियों की उपस्थित रही -इ0 अमर पाल सिंह
पुनीत संदेश/अभिषेक सिंह
लखनऊ - HBTU १९८६ बैच सिविल ई0 कृष्ण कुमार मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग से अवकाश प्राप्त के अवसर पर वृहस्पतिवार भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंजीनियर अमरपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि विदाई समारोह में सभी HBTU साथियों की उपस्थित रही । कार्यक्रम में पुनीत संदेश प्रधान संपादक कृष्ण कुमार सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।
Created On: March 07, 2025