कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर ने पैतृक गांव मूसरि में किया भव्य कर्नल पदोन्नति समारोह का आयोजन
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़ राठौड़
लखनऊ/कन्नौज। कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर ने कर्नल पदोन्नति के उपलक्ष्य में अपने पैतृक गांव मूसरि (जलालाबाद, जनपद कन्नौज) में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
भक्ति और सेवा का अनूठा संगम
समारोह की शुरुआत श्री रामचरितमानस अखंड पाठ से हुई, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया। इस पावन अवसर पर संत समाज, गुरुजन, वीरांगनाएं, मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
सामाजिक समरसता का परिचायक बना भव्य आयोजन
इसके पश्चात प्रीतिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 3,500 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में होली मिलन, संगीतमय प्रस्तुति एवं सम्मान समारोह शामिल रहे। भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भक्ति संगीत की मधुर धुनों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर को विशेष सम्मान
इस शुभ अवसर पर कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर को उनकी अद्वितीय सेवा, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता के लिए विशेष सम्मान से विभूषित किया गया। यह भव्य आयोजन भक्ति, सम्मान और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर सभी के हृदय में अमिट स्मृति छोड़ गया।
प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस समारोह में कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए, जिनमें शूटर इंडिया टीम फर्रुखाबाद की आरती चतुर्वेदी, डॉ. एस. के. चंद्रा, रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर विनोद दत्ता, इंटरनेशनल शूटर एवं कोच अनिल पाल, चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट नरेश परास, वीरपाल सिंह तोमर, नायब सूबेदार हरिओम सिंह, राजीव सिंह, आशुतोष सिंह, ऋषिकेश सिंह, विहान और युवान, बादाम सिंह, शिव सिंह, समर सिंह, जगदीश सिंह, किशनपाल, मानसिंह, एडवोकेट विनोद सिंह, शैलेंद्र सिंह, कृष्ण मुरारी, श्याम सिंह, उदय नारायण, सुखपाल सिंह, ओमपाल सिंह, पंकज सिंह, राजेश सिंह, राहुल सिंह, प्रियंक, बलराम सिंह, सोनू, विवेक, अखिलेश, देवेश, राजन, हिमांशु, शरद, गोलू, प्रशांत, निशांत, गोपी एवं समस्त तोमर परिवार ने कार्यक्रम में भाग लिया और आए हुए हजारों नागरिकों का स्वागत किया।
राज्य मंत्री असीम अरुण ने किया राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने इस भव्य आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों और परिवार के सदस्यों को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने की सराहना
भारतीय जनता पार्टी कन्नौज के जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने इस आयोजन की प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
यह आयोजन भक्ति, सम्मान और सामाजिक एकता की मिसाल बना और क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय रहा।
Created On: March 25, 2025