ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम ने गठित की जांच टीम
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन,उन्नाव।बीघापुर तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा कुतुबपुर और हुलासीखेड़ा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले सामने आए हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से टीम गठित किए जाने के बावजूद अतिक्रमण जारी है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।सूत्रों के अनुसार, ग्रामसभा कुतुबपुर में स्थित अस्थायी गौशाला के पास सरकारी जमीन पर प्रेमलाल पुत्र स्व० मंगली लोधी द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। वहीं,मजरा हुलासीखेड़ा में जीएस की जमीन पर रामकुमार पुत्र मंगली ने जबरन कब्जा कर शौचालय का निर्माण शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार तहसील प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण होने से पंचायत की योजनाओं पर भी असर पड़ सकता है। सरकारी भूमि का संरक्षण करना प्रशासन की जिम्मेदारी है,लेकिन अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं और वे प्रशासन की उदासीनता का लाभ उठा रहे हैं।ग्रामीणों ने मांग की है कि तहसील प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण कार्य को रोके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या सरकारी जमीन को अतिक्रमण से बचाया जा सकेगा।
Created On: March 25, 2025