नगर निगम लखनऊ ने भवन स्वामियों के लिए टैक्स जमा करने की विशेष सुविधा दी
पुनीत संदेश/वैशाली सिंह
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ ने भवन स्वामियों को टैक्स जमा करने में सहूलियत देने के लिए विशेष सुविधा प्रदान की है। इसके तहत, भवन स्वामी 27 फरवरी तक अपने टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। वहीं, निगम द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी रात 12 बजे तक बढ़ा दी गई है।
नगर निगम कार्यालय देर रात तक खुले रहेंगे, ताकि लोग आसानी से अपना टैक्स जमा कर सकें। 27 फरवरी को नगर निगम कार्यालय रात 10 बजे तक और 28 फरवरी को रात 12 बजे तक खुले रहेंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह पहल उन भवन स्वामियों के लिए राहत लेकर आई है, जो समय की कमी या अन्य कारणों से समय पर टैक्स जमा नहीं कर पाते हैं। नागरिक अपने टैक्स का भुगतान नगर निगम कार्यालयों में आकर या ऑनलाइन माध्यमों से भी कर सकते हैं।
नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर अपना टैक्स जमा करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
Created On: February 27, 2025